टॉप न्यूज़

दस मिनट की देरी से बच गयी भूमि चौहान की जान !

दो साल पहले ब्रिटेन में बसने के बाद पहली बार अहमदाबाद आयी थीं भूमि

मुंबई : भारत आयी ब्रिटेन की रहने वाली भूमि चौहान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की उड़ान छूटने पर भगवान और अपने भाग्य का शुक्रिया अदा कर रही हैं जो भारी ट्रैफिक में फंसने की वजह से हवाईअड्डे पर देरी से पहुंची थीं।

भूमि ने कहा कि वह लंदन जाने वाली उड़ान संख्या एआई 171 में सवार होने से सिर्फ 10 मिनट से चूक गयीं। एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वे दो साल पहले ब्रिटेन में बसने के बाद पहली बार अहमदाबाद आयी थीं। भूमि ने कहा कि जब से मुझे दुर्घटना के बारे में पता चला है, मैं कांप रही हूं। मैं दोपहर 1.30 बजे हवाईअड्डे से निकली क्योंकि यातायात के कारण मेरी फ्लाइट छूट गयी थी। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने कहा कि वे छुट्टियों के लिए भारत आयी थीं और गुरुवार की उड़ान से लंदन वापस जाने वाली थीं, जिसने दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरी और अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

SCROLL FOR NEXT