टॉप न्यूज़

'भूल चूक माफ' ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी

जाने क्या है कारण

मुंबई : राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' बड़ी मुसीबत में फंस गई है। पीवीआर आईनॉक्स ने मैडॉक फिल्मस के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। मैडॉक फिल्मस ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात का हवाला देकर फिल्म 'भूल चूक माफ' को सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था। अब पीवीआर आईनॉक्स प्रोडक्शन हाउस के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया है। उन्होंने ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

मैडॉक पर थिएट्रिकल एग्रीमेंट का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी कर फिल्म 'भूल चूक माफ' की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने मैडॉक फिल्म्स को पीवीआर आईनॉक्स के साथ तय 8 सप्ताह की थिएट्रिकल विंडो पूरी होने से पहले फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से रोक दिया है। कोर्ट ने माना कि सिक्योरिटी कंसर्न और कमर्शियल कारणों का हवाला देकर थियेटर रिलीज को रद्द करना एग्रीमेंट का उल्लंघन था। कोर्ट होल्ड बैक पीरियड के खत्म होने तक फिल्म को किसी भी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर रोक लगाती है। इस मामले में अगली सुनवाई 16 जून को होगी।

SCROLL FOR NEXT