टॉप न्यूज़

Bengaluru Stampede: मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये देगी RCB

घायलों के लिए फ्रेंचाइजी बनाएगी 'आरसीबी केयर्स' फंड

बेंगलुरु - बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार शाम भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 41 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइजी ने दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिवारजनों को 10-10 लाख रुपये दान देने का एलान किया है।

आरसीबी ने 18वें सीजन में जाकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। टीम बुधवार को अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंची तो फैंस टीम की एक झलक पाने के लिए बेताब हो उठी। लाखों की तादाद में आरसीबी फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड देखने पहुंचे। स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो उठी। गेट के नजदीक लोगों के बीच भगदड़ मची और कई लोगों की मौत हो गई।

SCROLL FOR NEXT