सीसीसी की वार्षिक आम बैठक के दौरान मंच पर उपस्थित राज्यपाल सीवी आनंद बोस, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनंत सहारिया, निवर्तमान अध्यक्ष हरि शंकर हलवासिया, पूर्व अध्यक्ष महेश के. सहारिया और अन्य अतिथि 
टॉप न्यूज़

सीसीसी ने लिया बंगाल में औद्योगिक विकास और निवेश को नई दिशा देने का संकल्प

सीसीसी के अध्यक्ष ने की घोषणा

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीसीसी) ने राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश को नई दिशा देने का संकल्प लिया है। संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनंत सहारिया ने कहा कि बंगाल में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें साकार करने के लिए चैंबर सरकार के साथ मिलकर ठोस रणनीति बनाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीसी का लक्ष्य गूगल जैसी वैश्विक कंपनियों को बंगाल में निवेश के लिए आकर्षित करना है ताकि राज्य को उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ मिल सकें।

चैंबर के लगभग 450 सदस्य हैं

सहारिया ने कहा कि वर्तमान में चैंबर के लगभग 450 सदस्य हैं, और नए नेतृत्व के साथ संगठन निवेश, नवाचार और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देगा। उन्होंने बताया कि कोलकाता और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों को “इंडस्ट्रियल डेस्टिनेशन” के रूप में विकसित करने के लिए उद्योग, आईटी, शिक्षा और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है।

बंगाल में औद्योगिक विकास की संभावनाएं काफी

इस अवसर पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष महेश के. सहारिया ने कहा कि बंगाल में औद्योगिक विकास की संभावनाएं काफी व्यापक हैं, लेकिन उत्पादन क्षमता और निवेश के क्षेत्र में अब भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से उपभोग बढ़ा है, किंतु उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए राज्य में नई औद्योगिक इकाइयों और आधुनिक तकनीकी निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि कोलकाता और बंगाल के अन्य शहरों को रणनीतिक रूप से विकसित किया जाए, तो वे बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे आईटी केंद्रों की बराबरी कर सकते हैं।

समारोह में शामिल हुए राज्यपाल

सीसीसी की 194वीं वार्षिक आम बैठक और सीसीसी खेल उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने किया। इस अवसर पर चैंबर के निवर्तमान अध्यक्ष हरि शंकर हलवासिया ने स्वागत भाषण दिया और संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

सीसीसी ने खेल उत्कृष्टता पुरस्कार से किया सम्मानित

कार्यक्रम में उद्योग, वाणिज्य और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित थीं। समारोह में काम्या कार्तिकेयन और सयानी दास को सीसीसी खेल उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि बंगाल में प्रतिभा और संभावनाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है।

SCROLL FOR NEXT