सन्मार्ग संवाददाता
बेलघरिया : पिछले साल जुलाई महीने में जयंत सिंह और उसके गुर्गों को बेलघरिया के अड़ियादह इलाके में एक युवक और उसकी मां की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस घटना के बाद जयंत सिंह के सहयोगियों पर एक के बाद एक अत्याचार के आरोप सामने आये जिसके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसको लेकर पूरे इलाके में हंगामा मचा हुआ था। आरोप है कि अभियुक्तों के खिलाफ अड़ियादह निवासी कई परिवार के लोगों ने कोर्ट में गवाही भी दी जिनमें एक पांजा परिवार भी शामिल है। उनका आरोप है कि पिटाई की घटना को लेकर परिवार के सदस्य बिमल पांजा ने गवाही दी थी और वे इस मामले में गवाह हैं जिन्हें धमकियां मिल रही हैं। उनका आरोप है कि जयंत सिंह के दोस्तों ने फेसबुक लाइव के जरिए उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। उनका आरोप है कि जयंत सिंह का साथी बताये जाने वाले सुशोभन सरखेल ने अपनी टीम के साथ फेसबुक पर लाइव होकर उक्त परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। वीडियो सामने आने के बाद से विमल पांजा और उनका परिवार दहशत में हैं। वे डर के कारण घर में नजरबंद हो गये हैं। पूरी घटना के संबंध में बेलघरिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है। बेलघरिया पुलिस अभी तक धमकियों के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जयंत सिंह फिलहाल जेल में है। पिछले साल की उस घटना के बाद से जयंत सिंह के कारनामे एक के बाद एक प्रकाश में आ रहे हैं।