टॉप न्यूज़

Belgharia Shootout : व्यवसायी की गाड़ी पर गोली चलाने वाला शूटर उत्तम प्रसाद झारखंड से गिरफ्तार

कोलकाता : बेलघोरिया में व्यवसायी की गाड़ी पर चली गोली व धमकी की कॉल मामले में पुलिस ने शूटर उत्तम प्रसाद को झारखंड के डाल्टनगंज थाने इलाके से गिरफ्तार किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर बैरकपुर लाया गया है । उसके 4 अन्य साथियों जो कि रांची ओर झारखंड के जेल में हैं उन्हें भी पुलिस रिमांड पर लेगी। बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया ने बताया कि कुल 12 अभियुक्तों में 8 की गिरफ्तारी हुई है। छानबीन ने सामने आया है कि व्यवसायी को रंगदारी के लिए ही सुबोध सिंह के नेतृत्व में रोशन यादव के हथियार और लोगों की यहां हावड़ा के एक होटल में रखकर घटना को अंजाम दिलवाया है।

SCROLL FOR NEXT