सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के खेल एवं युवा मामले निदेशालय द्वारा 19 से 21 दिसंबर तक दक्षिण अंडमान, उत्तर एवं मध्य अंडमान तथा कार निकोबार के तीनों जिलों में ओपन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए बीच गेम्स–2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल समुद्री खेलों को बढ़ावा देना है, बल्कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाना भी है। दक्षिण अंडमान में प्रतियोगिताएं कॉर्बिन्स कोव बीच पर प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से आयोजित होंगी। उत्तर एवं मध्य अंडमान में कर्माटांग बीच और कार निकोबार में जयन्ती बीच, लपाठी में मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में सरकारी और निजी विद्यालयों, कॉलेजों, संस्थानों, युवा क्लबों और आम जनता के इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रवेश प्रपत्र नेताजी स्टेडियम, श्री विजयपुरम स्थित खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रशासनिक ब्लॉक कक्ष संख्या-3 से प्राप्त किए जा सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा और प्रवेश प्रपत्र 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक जमा करने का अनुरोध किया गया है। इस आयोजन में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए विभिन्न खेल शामिल हैं, जिनमें वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, 50 मीटर और 100 मीटर दौड़, फुटबॉल (7-साइड), बीच सेपक टकरॉ, बीच मल्लखंभ और पेंचक सिलाट प्रमुख हैं।
बीच गेम्स–2025 का उद्देश्य खिलाड़ियों को समुद्री खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। इसके अलावा युवा प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और टीम भावना विकसित करने के लिए प्रेरित करना भी इसका लक्ष्य है। इस आयोजन के माध्यम से प्रशासन युवा वर्ग को सक्रिय और नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना चाहता है।
खेल एवं युवा मामले निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को उचित प्रशिक्षण और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। सभी खेल प्रतियोगिताओं का संचालन पारदर्शी तरीके से किया जाएगा ताकि प्रतिभागियों का अनुभव सुरक्षित और आनंददायक हो।
अधिक जानकारी या प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी खेल एवं युवा मामले निदेशालय से संपर्क कर सकते हैं। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाएगा, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने और युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करेगा।