टॉप न्यूज़

BCCI ने Irfan को हटाया Commentary से, आखिर क्या है वजह ?

इरफान पठान IPL 2025 कमेंट्री पैनल से बाहर

कोलकाता - टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इस बार IPL 2025 में कमेंट्री करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, इरफान पठान आईपीएल के कमेंट्री पैनल का नियमित हिस्सा रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, इरफान पठान को कुछ भारतीय क्रिकेटर्स की शिकायतों के कारण कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है। उन पर आरोप हैं कि वह लाइव कमेंट्री के दौरान अपने व्यक्तिगत एजेंडे को बढ़ावा देते हैं।

इरफान पर खिलाड़ियों ने लगाए आरोप ?

सूत्रों के मुताबिक, इरफान पठान को IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि प्रसारणकर्ता उनके ऑन-एयर कमेंट्स और सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे व्यक्तिगत एजेंडे से नाखुश थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने अपने बयान में कहा कि, "कुछ साल पहले इरफान पठान का कुछ खिलाड़ियों के साथ विवाद हुआ था। तब से, वह उन पर आक्रामक टिप्पणियां करने से नहीं कतराते हैं। इरफान पठान पर सोशल मीडिया पर उन खिलाड़ियों पर निशाना साधने का आरोप है, हालांकि उन्होंने कभी सीधे उनका नाम नहीं लिया।"

इससे पहले भी हटाए गए हैं Commentator

40 साल के इरफान पठान ने 22 मार्च को अपना यूट्यूब चैनल 'सीधी बात विद इरफान पठान' लॉन्च किया है, जहां वह खेल का गहन विश्लेषण करेंगे। हालांकि, इरफान पठान कमेंट्री से हटाए जाने वाले पहले बड़े खिलाड़ी नहीं हैं। साल 2020 में, भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रवींद्र जडेजा पर की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणी के कारण बीसीसीआई ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल से हटा दिया था।

कैसा था इरफान का करियर ?

इरफान पठान ने 2004 में भारत के लिए क्रिकेट करियर की शानदार शुरुआत की थी। उनकी गेंदबाजी में बेहतरीन स्विंग थी, जिससे बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना कठिन हो जाता था। इरफान पठान भारत के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले ओवर में ही हैट्रिक लेने का इतिहास रचा। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके अलावा, इरफान पठान 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की विजेता टीम का हिस्सा थे।

SCROLL FOR NEXT