REP
टॉप न्यूज़

शादी के लिए घर से भागी किशोरी, प्रेमी ने किया इनकार तो कर ली आत्महत्या

बशीरहाट : स्वरूपनगर थाना अंतर्गत बांकड़ा के गोकुलपुर में 16 साल की इतिका दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इतिका ने इस साल माध्यमिक परीक्षा दी थी और वह अच्छे नंबर से पास हुई थी। बताया गया है कि इतिका का अतुरिया निवासी सुमन दास के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों में तय हुआ था कि माध्यमिक पास करने के बाद वे दोनों घर से भागकर शादी कर लेंगे। इस योजना पर ही रविवार को इतिका ने अपना सामान पैक किया और सुमन की बतायी जगह पर चली गयी। आरोप है कि उसने कई बार सुमन को फोन किया मगर उसने पहले तो फोन नहीं उठाया और फिर बाद में फोन करके कहा कि वह शादी नहीं कर सकता और न ही वह वहां आयेगा। इस बात से निराश होकर इतिका घर लौट आयी। शाम को जब घर पर कोई नहीं था तभी उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। घरवाले जब लौटे तो उन्होंने किशोरी को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर मृतका के परिवार ने प्रेमी के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से सुमन फरार बताया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT