REP
टॉप न्यूज़

जेरॉक्स सेंटर की आड़ में करते थे यह काम, 2 गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : जेरॉक्स सेंटर की आड़ में नकली आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का बशीरहाट के मिनाखां थाने की पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जेरॉक्स सेंटर से लैपटॉप और फिंगरप्रिंट मशीन समेत कई सामान बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम बकीबिल्लाह गाजी और अब्दुल मतीन हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि बकचरा बाजार स्थित अमीनिया जेरॉक्स सेंटर के पीछे अवैध रूप से नकली आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि सेंटर के मालिक बकीबिल्लाह गाजी और अब्दुल मतीन अवैध दस्तावेज बनाने का एक गिरोह चला रहे हैं और इससे कई और लोग भी जुड़े हो सकते हैं। अतः पुलिस इनके जरिये अन्य अभियुक्तों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गयी है। पुलिस ने उस जेरॉक्स सेंटर से एक लैपटॉप, एक फिंगरप्रिंट मशीन, आधार कार्ड के लिए आखों की तस्वीर लेने वाली एक विशेष मशीन, आधार कार्ड बनाने के लिए कई सामान और कई दस्तावेज बरामद किये।


SCROLL FOR NEXT