सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : दो लोगों के सिर पर बंदूक तानकर उनसे मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी सामूहिक पिटायी कर दी। हालांकि दो बदमाश फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। सोमवार की देर रात यह घटना बशीरहाट के माटिया थाना अंतर्गत सियालदह-हासनाबाद शाखा के कांकड़ा मिर्जानगर रेलवे स्टेशन संलग्न इलाके में घटी। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात में बशीरहाट मटिया थाना क्षेत्र के कांकड़ा मिर्जानगर रेलवे स्टेशन पर दो लोग खड़े थे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोका। उनके सिर पर बंदूक तान दी और उनसे दो मोबाइल फोन छीन लिये। इसके बाद, उन्होंने एक व्यक्ति का बैग छीनने की कोशिश की जिसका उसने विरोध किया। बदमाशों ने गोलियां चलाईं और मोबाइल फोन और बैग छीन लिये। दोनों व्यक्ति चीखने-चिल्लाने लगे जिसके बाद आसपास के लोग बदमाशों के पीछे दौड़े और एक बदमाश को पकड़कर उसकी पिटायी शुरू कर दी। इस बीच, बाकी दो बदमाश भागकर अंधेरे में छिप गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हकीम मोल्ला नाम के एक बदमाश को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे बशीरहाट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में अभियुक्त हकीम मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक बंदूक और दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पुलिस ने अभियुक्त को बशीरहाट अदालत में पेश कर हिरासत में लिया है जबकि बाकी बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।