टॉप न्यूज़

करंट लगने से युवक की मौत

बशीरहाट : बशीरहाट के हासनाबाद थाना अंतर्गत सिराजपुर में करंट लगने से हबीबुल्लाह गाजी (26) नामक युवक की मौत हो गयी। वह हरिकाटी इलाके का रहने वाला था। सोमवार को सिराजपुर इलाके में एक दुकान में ड्रिल मशीन से वह काम कर रहा था तभी उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे हबीबुल्लाह करंट के झटके से जमीन पर गिर पड़ा। उसके सहयोगियों ने उसे टाकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया।

SCROLL FOR NEXT