बशीरहाट : बांग्लादेशी घुसपैठियों और तस्करों के एक समूह ने सीमा पर बीएसएफ जवानों पर धारदार हथियारों से हमला किया। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद बदमाश जंगल के रास्ते भाग गए। वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना गुरुवार की देर रात बशीरहाट के स्वरूपनगर के तराली 1 सीमा चौकी क्षेत्र में घटी। ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने देखा कि सीमा के दूसरी तरफ अचानक पांच से छह लोग जमा हो गए थे। दूसरी ओर कुछ और लोग भारतीय सीमा की ओर जमा हो गए थे लेकिन उनकी हरकतें देखकर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों को संदेह हुआ। उनके इरादे कुछ और है यह भांपकर बीएसएफ जवान वहां पहुंचे तभी उन तस्करों ने जवानों पर हमला बोल दिया। आरोप है कि बदमाशों ने टॉर्च बंद करके जवानों पर धारदार हथियार, रॉड और कुल्हाड़ी फेंकनी शुरू कर दी। यहां तक कि बेतरतीब ढंग से पत्थर भी चलाने लगे। तभी बदमाशों के धारदार हथियार से बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में बदमाश भी घायल हो गए। बीएसएफ ने उन्हें पकड़ लिया। बीएसएफ के एक जवान ने अन्य बदमाशों का पीछा किया मगर वे भाग निकले वे। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से भारी मात्रा में गांजा, फेंसेडिल बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि इन्हीं चीजों की तस्करी करने की बदमाशों की योजना थी।