सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : बशीरहाट के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत बिथारी हकीमपुर ग्राम पंचायत के तराली सीमा पर शनिवार की सुबह बीएसएफ जवानों ने नजरदारी के एक दौरान एक युवक को बांग्लादेश में घुसपैठ की कोशिश के आरोप में पकड़ा। पूछताछ करने पर पता चला कि वह युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है जो कि अवैध तरीके से जाने की कोशिश कर रहा था। युवक के पास कोई वैध दस्तावेज, पासपोर्ट या वीजा नहीं था। पूछताछ के दौरान उसने खुद स्वीकार किया कि वह बिना दस्तावेजों के बांग्लादेश में प्रवेश कर रहा था हालांकि वह क्यों बांग्लादेश जाना चाहता था इस पर युवक ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उससे पूछताछ के बाद बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई व छानबीन के लिए उसे स्वरूपनगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को ही उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि वह किसी तस्कर गिरोह का सदस्य हो सकता है जो किसी मकसद से वहां गया था। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है कि वह मुख्य रूप से महाराष्ट्र का ही निवासी है या वह यहां नकली दस्तावेज बनवाकर रह रहा है।