टॉप न्यूज़

शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में डाक कर्मी गिरफ्तार

बशीरहाट : शादी का झांसा देकर गृहिणी से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में हिंगलगंज थाने की पुलिस ने अभियुक्त सुजय मंडल को गिरफ्तार कर बुधवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया। सुजय पोस्ट ऑफिस कर्मी है। अभियुक्त को कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। महिला का आरोप है कि सुजय ने उससे शादी का वादा किया था और ऐसा कहकर कई महीनों तक उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसने गत दिनों जब सुजय पर शादी का दबाव डाला तो वह मुकर गया। मामले की जानकारी होने के बाद इलाके के लोगों ने अभियुक्त को बुलाकर उससे बात की मगर वह यहां भी अपनी बात से मुकर गया जिसके बाद पीड़िता ने हिंगलगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी। हिंगलगंज थाने की पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT