बशीरहाट : शुक्रवार की शाम रहस्यमय तरीके से लापता हुई वृद्धा का शव दूसरे दिन शनिवार की सुबह घर के निकट तालाब से बरामद किया गया। मृतका का नाम गौरी कुंडू (65) है जो कि स्वरूपनगर थाना अंतर्गत तेपुल मिर्जापुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के मेड़िया कोंकना बाउरे इलाके की रहने वाली थी। वह अपने मकान में अकेली ही रहती थी। उसकी बेटी का ससुराल उसी इलाके में है। स्थानीय लोगों ने उन्हें वृद्धा के लापता होने की जानकारी दी थी हालांकि इस बीच शनिवार को उसका शव बरामद किया गया। खबर पाकर गौरी का दामाद गौतम दास भी घटनास्थल पर पहुंचा। उसने तालाब के किनारे एक घड़ा और औषधीय पत्ते गिरे देखे जिसे देखकर उसे किसी गड़बड़ी का संदेह हुआ है। मृतका के परिजनों का कहना है कि वह कभी भी शाम के बाद घर से नहीं निकलती थी। फिर वह रात को तालाब के पास क्यों गयी उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने संदेह जताया है कि वृद्धा को कोई तालाब के पास ले गया और किसी तरह के उपचार का झांसा देकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुट गयी है कि क्या संपत्ति को लेकर उसका किसी से कोई विवाद था? पुलिस ने स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ शुरू की है।