टॉप न्यूज़

ससुरालवालों के अत्याचारों से परेशान विवाहिता ने की आत्मदाह की कोशिश

सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : बशीरहाट के हाड़वा थाना अंतर्गत शालीपुर ग्राम पंचायत के मुकुंदपुर में 25 वर्षीय विवाहिता सोनिया बीबी ने आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल सोनिया को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी अवस्था गंभीर बनी हुई है। लगभग पांच साल पहले पूर्व अकांदाबेरिया इलाके की निवासी सोनिया की शादी मुकुंदपुर इलाके के निवासी ट्रक ड्राइवर इमरान मोल्ला से हुई थी। आरोप है कि शादी के समय ढाई लाख रुपये के सामान मांग अनुसार सुरालवालों को दिया गया था। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि मांग पूरी कर देने के बाद भी शादी के बाद ससुराल वाले रुपये व सामानों की मांग करते हुए सोनिया पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करते थे। उनका आरोप है कि बेटी को जन्म देने के बाद सोनिया पर अत्याचार बढ़ गया था। उनका आरोप है कि सोनिया पर केरोसिन डालकर उसे आग लगाकर मारने की कोशिश की गयी है हालांकि सोनिया ने पुलिस को बताया है कि ससुरालवालों के अत्याचार सहन नहीं कर पाने के कारण उसने जलकर मर जाने की कोशिश की है। हालांकि, उसके परिवार का दावा है कि यह एक सुनियोजित हत्या का प्रयास था जिसको लेकर उन्होंने हाड़वा थाने में शिकायत दर्ज करवायी है।


SCROLL FOR NEXT