टॉप न्यूज़

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

बशीरहाट : बशीरहाट के हाड़वा थाना अंतर्गत कुटली इलाके की निवासी 55 साल की अपूर्वा शिकारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी वह किसी काम की तलाश में घर से निकली थी। वह कोलकाता व संलग्न इलाकों में तालाबों में साफ-सफाई का काम करती थी। इस क्रम में वह बेलघरिया रेलवे स्टेशन के पास एक जलाशय के पास पहुंची थी जहां काम करने के बाद वह दोपहर को घर की ओर लौटने के दौरान रेल लाइन पार कर थी तभी उस लाइन पर ही एक मालगाड़ी आ गयी। उसने किसी तरह रेलवे लाइन से दूर जाने की कोशिश की, लेकिन अंतत: वह असफल रही। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

SCROLL FOR NEXT