निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर: बैरकपुर ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार, 11 दिसंबर, 2025 को एक महत्वपूर्ण और अभिनव कदम उठाते हुए अपने पहले मासिक ट्रैफिक बुलेटिन "SIGNAL" का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इस बुलेटिन को जारी करने का उद्देश्य न केवल आम जनता को महत्वपूर्ण ट्रैफिक डेटा से अवगत कराना है, बल्कि सड़क सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना भी है।
इस मासिक बुलेटिन का अनावरण एक भव्य मंच पर किया गया। यह विशेष अवसर बैरकपुर कमिश्नरेट के वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन समारोह का था। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में, बुलेटिन का शुभ आरंभ माननीय आईजी ट्रैफिक, श्री गौरव शर्मा, आईपीएस महोदय के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस महत्वपूर्ण पहल के साक्षी बनने के लिए बैरकपुर कमिश्नरेट के माननीय पुलिस कमिश्नर (सीपी), श्री मुरलीधर, आईपीएस महोदय, सहित कमिश्नरेट के तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण और पुलिसकर्मी भी मंच पर उपस्थित थे।
यह मासिक बुलेटिन 'SIGNAL' हर महीने नियमित रूप से जारी किया जाएगा। इसमें पिछले महीने से संबंधित ट्रैफिक और परिचालन (operational) संबंधी महत्वपूर्ण डेटा और विस्तृत जानकारी को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। बुलेटिन की मुख्य विषय-वस्तु में निम्नलिखित बिंदु शामिल होंगे:
दुर्घटनाओं का लेखा-जोखा: पिछले माह में कमिश्नरेट क्षेत्र के अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटनाओं की कुल संख्या और उनके कारणों का विश्लेषण।
हताहतों की संख्या: दुर्घटनाओं से संबंधित मौतों की संख्या (Fatalities) और घायलों की संख्या का स्पष्ट विवरण, ताकि सड़क सुरक्षा के वास्तविक खतरे को दर्शाया जा सके।
जागरूकता कार्यक्रम: ट्रैफिक पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां, जैसे कि जागरूकता अभियान, सेमिनार और विशेष पहल।
प्रॉसिक्यूशन डेटा: ट्रैफिक अभियोग (Proceution), यानी यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए काटे गए चालानों और दर्ज किए गए मामलों से संबंधित विस्तृत जानकारी।
ट्रैफिक बुलेटिन 'SIGNAL' की परिकल्पना एक ऐसे माध्यम के रूप में की गई है जो ट्रैफिक जागरूकता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। यह न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा, बल्कि जनता तक महत्वपूर्ण परिचालन डेटा को सरल और सुलभ तरीके से पहुंचाएगा। कमिश्नरेट का मानना है कि इस डेटा के सार्वजनिक होने से आम नागरिक सड़क सुरक्षा की चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझेंगे और यातायात नियमों का पालन करने के लिए अधिक प्रोत्साहित होंगे।
यह पहल बैरकपुर ट्रैफिक पुलिस की अपनी जवाबदेही और सामुदायिक जुड़ाव को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।