बैरकपुर : बैरकपुर के इच्छापुर कंठाधार इलाके में बुधवार को तालाब में थर्मोकोल बांधकर तैरने की कोशिश के दौरान एक किशोर डूब गया। जब काफी समय हो जाने पर वह घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की। किशोर प्रियांशु कहार को तालाब से निकालकर बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि प्रियांशु वहां अकेले ही पानी में तैरने की कोशिश कर रहा था जबकि उसे तैरना नहीं आता था, इस कारण वह डूब गया।