सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : मंगलवार को बैरकपुर कमिश्नरेट के नये सीपी मुरलीधर शर्मा ने अपना पदभार संभाल लिया। उन्होंने कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे पहली बार बैरकपुर में काम कर रहे हैं तो पहले वे पूरे अंचल को घूमकर देखेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने के बाद जो समझा है उस हिसाब से यहां काफी कुछ काम करने को है और सीखने को भी है। उनकी कई योजनाएं भी हैं जिस पर आगे चलकर वे अमल करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसा कि पुलिस का काम है वही काम उनका बैरकपुर शिल्पांचलवासियों के लिए भी होगा और वह है यहां पुलिस व पब्लिक के बीच संपर्क को और अधिक मजबूत करना ताकि साधारण लोग पुलिस के पास स्वतः आयें और खुद को सुरक्षित महसूस करें। इस क्रम में मेरी अपनी टीम से भी यही अपेक्षा है कि वे लोगों के साथ इतने ही करीब से जुड़ें। साधारण जनता की हमसे जो उम्मीदें हैं वह हम पूरी सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैरकपुर क्षेत्र में विभिन्न थाना इलाकों में अलग-अलग समस्याएं हो सकती हैं अतः इस ओर भी उनकी विशेष नजर होगी। वे सभी थाना इलाकों में जायेंगे और जहां-जहां जिस स्तर की समस्याएं होंगी उस पर काम करेंगे। उनकी प्राथमिकता बैरकपुर में कानून व्यवस्था को ठीक करना और अपराधों पर नियंत्रण करना है। योजनाबद्ध अपराधों के पीछे के कारणों की तह तक जाकर ही उस पर नियंत्रण किया जा सकता है अतः इस ओर भी उनकी नजर होगी। बैरकपुरवासियों को लेकर उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि शिल्पांचल में कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने में लोग भी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे।