टॉप न्यूज़

बैरकपुर कोर्ट से 3 नकली वकील गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : बैरकपुर कोर्ट में वकील का काला कोट पहने लोगों को अपने पास बुलाकर उनसे केस लेने और इसके बदले रुपये लेने के आरोप में बैरकपुर थाने की पुलिस ने 3 नकली वकीलों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अंकित साहा, पायल पाल व श्रेयसी मिस्त्री बताये गये हैं। बुधवार को उन्हें बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों मंगलवार को कोर्ट परिसर में काला कोर्ट पहनकर लोगों को ठगने की कोशिश में लगे थे तभी कोर्ट परिसर में मौजूद कुछ वकीलों की नजर इन पर पड़ी। उन्होंने जब पूछताछ की तो तीनों उनके साथ उलझने लगे। हालांकि अन्य वकीलों ने भी उन पर दबाव दिया और उन्हें वकालत करने को लेकर जारी किये गये सर्टिफिकेट दिखाने को कहा जो वे नहीं दिखा पाये। इसकी जानकारी फिर बैरकपुर थाने की पुलिस को दी गयी। पुलिस तीनों को पकड़कर थाना ले गयी जहां तीनों से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में बैरकपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशांत घोष ने कहा कि सामने आ रहा है कि कोर्ट के ही किसी मोहरी ने तीनों को वरिष्ठ वकील का परिचय देकर उन्हें अपना असिस्टेंट नियुक्त करने को कहकर उनसे रुपये लिये जिस पर वे तीनों नकली वकील बनकर कोर्ट पहुंचे थे। संभवतः वे मुवक्किलों को ठगने के फिराक में थे, हालांकि यह जांच का विषय है। हमारी मांग है कि पुलिस इस घटना को लेकर छानबीन कर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करे।


SCROLL FOR NEXT