कांचरापाड़ा : हालीशहर थाना अंतर्गत बाघमोड़ स्थित होटल के अवैध निर्माण को लेकर हालीशहर की ओर से शिकायत पर शुक्रवार की शाम बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस के डीडी विभाग ने होटल के मालिक देवेंदर सिंह उर्फ टोनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बैरकपुर के सीपी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि होटल में अवैध निर्माण को लेकर हालीशहर पालिका की ओर से पुलिस में शिकायत की जाने के साथ ही कोर्ट में भी मामला किया गया था। उस मामले में टोनी सिंह ने हाईकोर्ट में मामला करते हुए जमानत की याचिका दाखिल की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। जमानत याचिका रद्द होने व होटल निर्माण को लेकर पालिका की शिकायत पर निर्माण को लेकर कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर व्यवसायी की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है। हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष ने बताया कि प्रदेश की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को हटाये जाने की कार्रवाई के क्रम में बाघमोड़ स्थित टोनी सिंह के होटल का एक हिस्सा सरकारी जमीन पर होने के कारण पालिका ने उसे तोड़ दिया था हालांकि व्यवसायी ने इसका विरोध करते हुए कोर्ट में मामला किया। उन्होंने बताया कि पालिका द्वारा किये गये मामले में उन्हें निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाये जाने को भी कहा गया था जो कि उन्होंने जमा नहीं किया। उक्त मामले में ही व्यवसायी की गिरफ्तारी हुई है।