टॉप न्यूज़

शादी में पहनने के लिए दिये थे गहने, लाखों का जेवर लेकर भाग गयीं मां-बेटी

अशोकनगर पुलिस ने दमदम से दोनों को गिरफ्तार किया

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : पड़ोसी से करीब 12 लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर भागने के आरोप में बारासात के अशोकनगर थाने की पुलिस ने एक मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना अशोकनगर के गांगुली मोड़ इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार इसी इलाके की रहने वाली अलका कुंडू और उसकी बेटी पूजा कुंडू की पहले सोमा बनिक नाम की एक गृहिणी से अच्छे संबंध थे। दोनों परिवारवालों में चीजों का आदान प्रदान भी होता था। इस बीच अलका कुंडू और उसकी बेटी पूजा कुंडू ने सोमा से कुछ सिटी गोल्ड के जेवर मांगे क्योंकि वे एक शादी में जा रही थीं लेकिन चूँकि सोमा ने उनसे कहा कि उसके पास सिटी गोल्ड के जेवर नहीं थे इसलिए उसने दोनों को शादी में पहनने के लिए सोने के अपने गहने दे दिये। सोमा का अच्छा पड़ोसी बनना ही उसके लिए मुसीबत बन गया। करीब 12 लाख रुपयों के गहने लेकर दोनों मां-बेटी रातोंरात घर में ताला लगाकर भाग गयीं। सोमा ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की मगर कोई फायदा नहीं हुआ। गड़बड़ी की आशंका पर फिर सोमा ने अपने घरवालों को यह बात बतायी। इस पर परिवारवाले दोनों की तलाश में जुटे। कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि अभियुक्त मां-बेटी कृष्णानगर में छिपी हैं। वे लोग जब वहां गए तो पता चला कि मां-बेटी ने एक दुकान में सोने के जेवर करीब छह लाख रुपये में गिरवी रख दिये हैं। सोमा के परिवार ने सोने के जेवर वापस मांगे तो मां-बेटी का टालमटोल शुरू हो गया। अंत में सोमा के परिवार ने अशोकनगर थाने में घटना की शिकायत दर्कीज करायी। मामले की जांच करते हुए अशोकनगर थाने की पुलिस ने अभियुक्त मां अलका कुंडू और बेटी पूजा कुंडू को दमदम इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सोने के सारे जेवर बरामद कर लिये गये।

SCROLL FOR NEXT