सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : बेटे पर एक अपराध के मामले में लिप्त रहने के आरोप में मानिकतला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बेटे की गिरफ्तारी और उसके अपराध में सक्रिय होने से दुःखी माता-पिता ने इस दुनिया में न रहने का फैसला कर लिया। ऐसा ही विचार करते हुए मंगलवार की देर रात जगन्नाथ दास अपनी मनिका दास के साथ चलती ट्रेन के आगे कूद गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। यह घटना सियालदह बनगांव शाखा के बिराटी और दुर्गानगर स्टेशनों के बीच घटी। मिली जानकारी के अनुसार सियालदह जाने वाली ठाकुरनगर लोकल ट्रेन के सामने दोनों कूद गये थे। बारासात रेलवे पुलिस को जांच के बाद पता चला कि मानिकतला थाने की पुलिस द्वारा बेटे को गिरफ्तार किए जाने के बाद इलाके में इज्जत खराब होने के डर से माता-पिता ने ऐसा फैसला लिया। मंगलवार रात स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले रेलवे लाइन पर दो क्षत-विक्षत शव देखे और पुलिस को सूचना दी। रेलवे पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस को पता चला कि मृतक पति-पत्नी थे। शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि यह आत्महत्या है। रहस्य सुलझाने के लिए उन्होंने इलाके के लोगों से पूछताछ शुरू की। पता चला है कि मानिकतला थाने की पुलिस ने अपराध के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से वे परिवार की इज्जत जाने के डर से परेशान थे। दंपति निमता के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि शाम 7 बजे के बाद ट्रेन आने से काफी पहले से पति-पत्नी रेलवे लाइन पर हाथ पकड़कर खड़े थे। शाम साढ़े सात बजे ठाकुरनगर लोकल ट्रेन के आते ही वे ट्रेन के सामने कूद गए। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया, लेकिन उन्हें बचाना संभव नहीं था। दोनों के शव ट्रेन के पहियों से कुचल गए। रेलवे पुलिस ने उसी रात शवों को बाहर निकाला। बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।