सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : बारासात के देगंगा थाना अंतर्गत कालीयानी इलाके में लगभग दो-ढाई सौ बीघा जमीन पर विस्तृत मछली भेरी को मछली पालन के लिए देने वाले किसानों ने जब लीज के रुपयों की मांग की तो कुछ लोगों द्वारा उन पर लाठी डंडे से हमला किया गया। आरोप है कि उन्होंने हथियार दिखाकर उन किसानों को हत्या की धमकी भी दी जिसको केंद्र कर इलाके में तनाव फैल गया। शनिवार की शाम पीड़ित किसानों ने इलाके में इकट्ठे होकर क्षोभ जताना शुरू किया मगर आरोप है कि इस दौरान भी उन पर विपरीत पक्ष ने हमला किया जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हो गये। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि किसी को प्रति महीने 10 तो किसी को 12 हजार रुपये लीज के मिलने चाहिए मगर उन्हें सालों से उन्हें लीज के रुपये नहीं दिये जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन भेरी दखल कर रहे हैं। जब भी कोई इसका प्रतिवाद करता है तो उनके घरों में गुंडों को भेजकर उन्हें धमकाया जाता है। इससे उन्हें एक ओर जहां आर्थिक नुकसान हो रहा है वहीं धमकियों के कारण वे आतंक में जीने को मजबूर हो गये हैं। शनिवार को इलाके में फैले तनाव की खबर पाकर देगंगा थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही भेरी दखल को लेकर हुए दो पक्षों में हुई मारपीट से उपजे तनाव को देखते हुए पुलिस ने वहां पिकेटिंग कर दी है।