सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पूरे देश के साथ-साथ बंगाल में भी एक के बाद लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं। इस माहौल में कोरोना से बचाव के लिए उत्तर 24 परगना जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 'खाद्य सुरक्षा जागरुकता' कार्यक्रम का बुधवार को आयोजन किया गया। इस दिन बारासात अंचल व संलग्न इलाकों में मां कैंटीन से लेकर अस्पताल कैंटीन, कई सड़क किनारे होटलों में आम लोगों के लिए जागरुकता शिविर लगाकर उन्हें हाथ धोने से लेकर अलग-अलग खाद्य पदार्थों को कैसे खाना चाहिए इसके प्रति सचेत किया गया। मां कैंटीन के कर्मियों को भी कहा गया कि वे लोगों को खाना देने के दौरान स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें और लोगों को भी सचेत करें कि वे बिना हाथ साफ किये खाना ना खायें। इतना ही नहीं, दूध, खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों, भोज्य तेल में कैसे मिलावट की जा रही है इसकी भी जानकारी दी गयी। कैंटीन की एक महिला कर्मचारी ने कहा कि खाना कैसे खाना है, क्या खाना देना है, क्या खाना नहीं देना है, खुद को कैसे साफ रखना है यह सब उन्हें सिखाया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 276 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,302 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत हुई है। केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और कोलकाता में भी संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।