टॉप न्यूज़

आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने कर दी पीट-पीटकर हत्या

दोनों परिवारों के बच्चों के बीच शुरू हुआ था विवाद

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दोस्त पर ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। घटना के बाद से अभियुक्त युवक फरार है। यह घटना बारासात के गोबरडांगा थाना अंतर्गत बेरगुम 1 नंबर पंचायत के झांझनिया पश्चिमपाड़ा इलाके में घटी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार की दोपहर आम तोड़ने को लेकर दो नाबालिगों के बीच विवाद शुरू हुआ। उनके बीच हुए विवाद को लेकर नाबालिग के परिवारवालों के बीच भी विवाद होने लगा। बता दें कि बशीर मंडल व राजीबुल मंडल दोनों में पुरानी दोस्ती थी। आरोप है कि झगड़े के बीच ही बशीर मंडल (33) पर राजीबुल मंडल (27) ने हमला कर दिया। आरोप है कि अभियुक्त ने बशीर के सिर और गर्दन पर अंधाधुंध वार किया। उसे लात-घूंसों से मारा गया जिससे बशीर गिर पड़ा। उसके परिवारवालों और स्थानीय लोगों ने बशीर मंडल को हाबरा अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बारासात मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बारासात अस्पताल में भर्ती बशीर मंडल की मंगलवार को मौत हो गई। मृतक के परिवारवालों ने राजीबुल मंडल के खिलाफ गोबरडांगा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। गोबरडांगा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि मृतक बशीर मंडल का घर और अभियुक्त राजीबुल का घर एक ही इलाके में होने के कारण इलाके में तनाव बना हुआ है जिसे देखते हुए पुलिस पिकेट बैठायी गयी है। घटना के बाद से ही आरोपित राजीबुल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृत युवक के परिजनों ने अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी और उसे कड़ी सजा दी जाने की मांग की है।


SCROLL FOR NEXT