टॉप न्यूज़

बिरयानी पसंद नहीं आयी तो दुकानदार को दी धमकी

बारासात : बिरयानी का स्वाद पसंद नहीं आया तो गुस्से में अशोकनगर स्थित ‘अमेरिकन दादा’ की दुकान में तोड़फोड़ करने की धमकी दी जाने का आरोप सामने आया है। तोड़फोड़ की कॉल आने के बाद बिरयानी दुकान के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। मिली शिकायत पर पुलिस फोन नंबर के आधार पर अभियुक्त की तलाश कर रही है। दीपांकर अधिकारी लंबे समय से अशोकनगर बाजार इलाके में बिरयानी की दुकान चला रहा है। दूर-दूर से यहां लोग बिरयानी खाने आते हैं। एक युवक भी मंगलवार को कहीं दूर से बिरयानी दुकान पर आया था, उसने बिरयानी घर के लिए पैक करवायी थी। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही रात में दीपंकर अधिकारी को एक अनजान नंबर से फोन आया। आरोप है कि अभियुक्त ने उससे कहा कि वह दुकान में तोड़फोड़ करवायेगा क्योंकि वह जो बिरयानी ले गया वह बिल्कुल बेकार थी।

SCROLL FOR NEXT