सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर बारासात में एक युवक की कुछ लोग कथित तौर पर सामूहिक पिटायी कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मांस विक्रेता रिजवान कुरैशी का बारासात पुलिस ने उद्धार कर उसे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए अभियुक्तों को चिह्नित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है। वह पुलिस किये गये पोस्ट को लेकर अपनी ओर से छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बारासात के चांपाडाली मोड़ इलाके के निवासी व मांस विक्रेता पर आरोप है कि उसने राष्ट्र विरोधी पोस्ट किया है जिसको लेकर की इलाके के कुछ लोग उस पर भड़ गये। मंगलवार की सुबह जब वह अपनी दुकान पर आया तो गुस्साये लोगों ने उसे घेर लिया और उसे राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने के लिए खरीकोटी सुनायी इस पर उसकी बहस होने लगी तो वे लोग और भड़क उठे और उन्होंने युवक की सामूहिक पिटायी कर दी। घटना को लेकर इलाके में माहौल गरमा गया खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची। अभियुक्तों के खिलाफ बारासात थाने में लिखित शिकायत दर्ज हुई है फिलहाल दोनों ही शिकायतों पर पुलिस जांच कर रही है।