टॉप न्यूज़

गले पर उस्तरा रखकर डॉक्टर से छिनताई

पुलिस ने कुछ ही घंटों में अभियुक्त को दबोचा

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : रविवार की रात चेंबर से घर लौट रहे डॉ. हबील मुंशी के गले पर उस्तरा रखकर उनकी बाइक छीनकर एक अभियुक्त भाग निकला। डॉक्टर का आरोप है कि जैसे ही वे घर जाने के लिए अपनी बाइक की ओर आगे बढ़े तभी उस व्यक्ति ने पीछे से उनके गले पर उस्तरा रख दिया। वह अभियुक्त के इरादे को समझते हुए बिना प्रतिवाद किये उसके कहने पर बाइक छोड़कर दूर हट गये। इस छिनताई को लेकर डॉक्टर ने तुरंत दत्तोपुकुर थाने की पुलिस को घटना की सूचना देते हुए शिकायत दर्ज करायी। मिली शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। आखिरकार डॉक्टर की बाइक को दत्तोपुकुर स्टेशन रोड मोड़ के पास देखा गया जिसपर दत्ताेपुकुर थाने की पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने वहां पहुंचकर छिनताईबाज इम्तियाज अली को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वह बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस ने अभियुक्त के पास से उस्तरा भी बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छानबीन में सामने आया कि अभियुक्त ने इसके पहले भी ऐसी छिनताई की है हालांकि उसकी मानसिक अवस्था भी ठीक नहीं है। एक व्यक्ति के गले पर सरेआम उस्तरा रखकर छिनताई की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया हालांकि डॉक्टर को उनकी बाइक मिल गयी। उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताया।

SCROLL FOR NEXT