बारासात: किशारी से बलात्कार के आरोप में बुधवार को बारासात के देगंगा थाने की पुलिस ने वृद्ध मकान मालिक सबूर अली मोल्ला को गिरफ्तार कर उसे बारासात कोर्ट में पेश किया। पीड़िता और उसका परिवार सबूर के घर में किराये पर रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि रविवार को जब घर पर कोई नहीं था तभी सबूर किशोरी के कमरे में घुस गया। उसने किशोरी का बलात्कार किया और यह बात किसी को बताने पर उसके घरवालों को घर से निकाल देने की धमकी दी। परिवारवालों का आरोप है कि घटना के बाद डर से वह चुप हो गयी थी। उसके व्यवहार में आये बदलाव को देखते हुए उन्होंने किशोरी से बार-बार पूछा तो आखिरकार पीड़िता ने यह बात उन्हें बतायी। इसके बाद पीड़िता की मां ने मकान मालिक के खिलाफ देगंगा थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग की मेडिकल जांच के अलावा उसका गोपनीय बयान भी लिया गया। नाबालिग की मां ने कहा कि मकान मालिक ने मेरी बेटी से उस समय बलात्कार किया जब वह अकेली थी। बेटी ने हमें सब कुछ बताया। हम सबूर के लिए कड़ी सजा चाहते हैं।