टॉप न्यूज़

दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर, युवक मरा

बारासात : बारासात के देगंगा थाना अंतर्गत बारासात बाईपास के निकट सोहाई बाजार इलाके में गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। बताया गया है कि यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गये। वहीं दोनों मोटरसाइकिल सवार छिटक कर दूर जा गिरे। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि घायल एक अन्य युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पहले विश्वनाथपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बारासात जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मृतक का नाम सनवर हुसैन (26) बताया गया है जो कि बारासात के ही उधमपुर इलाके का रहने वाला था। वह काम से घर की ओर लौट रहा था। इलाके के लोगों ने कहा कि उक्त भीड़भाड़ वाले इलाके में ट्रैफिक की उचित व्यवस्था नहीं है और यही कारण है कि यहां आये दिन दुर्घटनाओं में लोगों की जानें जा रही हैं।

SCROLL FOR NEXT