REP
टॉप न्यूज़

देगंगा में भाजपा कर्मी पर जानलेवा हमला

बारासात : बारासात के देगंगा थाना अंतर्गत झीकरा कॉलोनी के निवासी भाजपा कर्मी जगन्नाथ दास के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला करने का आरोप कुछ लोगों पर लगा है। पीड़ित को गंभीर अवस्था में बारासात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित के बेटे सुब्रत दास का आरोप है कि उनकी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहने वाले कुछ लोग वहां स्थायी तौर पर निर्माण कर रहे थे जिसको लेकर उसने और उसके पिता ने प्रतिवाद किया। साथ ही शिकायत पुलिस में की। आरोप है कि इस कारण ही अभियुक्तों ने उन्हें धमकाया था और धमकी के अनुसार गुरुवार की रात जब वे लोग में खाना खा रहे थे तभी अभियुक्तों तरुण देवनाथ, रॉकी, राहुल सहित 5 लोगों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। उसके पिता पर लाठी-डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। हाथ-पैर तोड़ डाले। अभियुक्तों ने उसे भी पीटा। उनकी चीख पुकार सुनकर जब पड़ोसी उनके घर की ओर आने लगे तो उन्हें देख अभियुक्त वहां से भाग निकले। घटना की शिकायत उन्होंने देगंगा थाने में दर्ज करवायी है हालांकि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

SCROLL FOR NEXT