टॉप न्यूज़

चलती बस में खो दिया था नोटों से भरा बैग, मिनटों में पुलिस ने लौटाया

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : बारासात के आमडांगा थाने की पुलिस ने नोटों से भरा बैग खो देने की मिली​ शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महज 10 मिनट में पीड़ित का बैग खोज निकाला और उसके नोटों से भरे बैग को उसे लौटा दिया। नदिया के चाकदह निवासी व्यवसायी इर्शाद अली मोल्ला ने पुलिस की इस भूमिका की खूब सराहना की। उसने बताया कि व्यावसायिक कारणों से वह 3 लाख 9 हजार रुपये अपने बैग में लेकर कोलकाता की ओर जाने के लिए बस में चढ़ा था। उस बस में के आमडांगा के आवालसिद्धी में आने पर व्यवसायी ने जब सीट मिलने पर अपना बैग चेक किया तो उसने देखा कि उसमें रुपये नहीं थे। इस पर वह परेशान हो गया और रुपये वापस पाने की उम्मीद पर तुरंत आमडांगा थाने में पहुंचा। उसने में पुलिस में रुपये गायब होने की शिकायत की। मिली शिकायत पर थाना प्रभारी ने उस बस को रुकवाया और उसकी तलाशी शुरू की। बताया गया है कि तलाशी के दौरान उसी तरह का एक बैग बरामद किया गया था जिसमें रुपये थे। संभवतः व्यवसायी का रुपयों से भरा बैग बदल गया था। पुलिस ने व्यवसायी को उसके रुपये लौटा दिये।

SCROLL FOR NEXT