REP
टॉप न्यूज़

व्यवसायी के अकाउंट में भेजा गया साइबर ठगी का रुपया!

बिना जांच के अकाउंट फ्रिज किये जाने का लगाया आरोप

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : बारासात के दत्ताेपुकुर थाना अंतर्गत बामनगाछी के छोटो जगुलिया इलाके के निवासी व्यवसायी अजहरुद्दीन ने मिली शिकायत पर बिना जांच पड़ताल किये ही उसके बैंक अकाउंट को फ्रिज कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। खाद व्यवसायी का कहना है कि कुछ दिनों पहले दो लोग उसकी दुकान पर आये थे और उससे लगभग 40 हजार रुपये का खाद खरीदा। उन्होंने कहा कि वे ऑनलाइन पेमेंट करेंगे और दोनों ने कई हिस्सों में 39 हजार 5 सौ रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर किये। पीड़ित का आरोप है कि लगभग 2 दिन पहले जब उसने अकाउंट से रुपये की लेनदेन करने की कोशिश की तो उसका काम नहीं हुआ। उसने बैंक में संपर्क किया तो उसे कहा गया कि ऑनलाइन ठगी के रुपयों के उसके अकाउंट में ट्रांसफर किये जाने की शिकायत पर उसका अकाउंट फ्रिज कर दिया गया है। उसे बताया गया कि दो लोगों ने उसके अकाउंट में रुपये भेजे थे जिनके अकाउंट में ऑनलाइन ठगी के रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ है। हालांकि पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि इस बात से उसका कोई लेना देना नहीं होने पर भी उसे परेशानी उठानी पड़ी रही है। वह अपने अकाउंट में बैलेंस तक नहीं चेक कर पा रहा है। इस स्थिति ने लेनदेन से संबंधित सभी जानकारी और सबूतों के साथ दत्तोपुकुर थाने में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इलाके के व्यवसायियों का कहना है कि कौन किस अकाउंट से ठगी के रुपये उनके अकाउंट में भेज रहा है इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। उनका ठगी से लेना देना नहीं होने पर आखिरकार उन्हें क्यों परेशानी उठानी होगी। अजहरुद्दीन का कहना है कि कार्रवाई से पहले इसकी जांच की जानी चाहिए थी। हालांकि साइबर ठगों की यह एक और ठगी का जरिया बनते दिखायी दे रहा है जो आम लोगों को परेशानी में डाल सकता है।


SCROLL FOR NEXT