टॉप न्यूज़

आमडांगा का पंचायत सदस्य गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : बारासात अंचल के आमडांगा थाने की पुलिस ने गत साल इलाके में हुई गोलीबारी व बमबारी के मामले में अभियुक्त राकीबुल इस्लाम को गिरफ्तार कर उसे बारासात कोर्ट में पेश किया। राकीबुल आमडांगा के कुड़ीगाछी ग्राम पंचायत का सदस्य है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राकीबुल पर बमबारी करने का आरोप है। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उसे तलाश कर रही थी। इस बीच शुक्रवार को पुलिस को उसके बारे में जानकारी लगी तो एक टीम ने कदंबगाछी बाजार इलाके में पहुंचकर राकीबुल को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। राकीबुल की गिरफ्तारी को लेकर हालांकि स्थानीय आमडांगा के विधायक रफिकुर इस्लाम का कहना है कि उस पर पुलिस ने एनडीपीएस का धारा लगाकर उसे गिरफ्तार किया है जो कि निराधा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को छानबीन करना चाहिए। राकीबुल इलाके में अच्छे व्यक्तित्व वाला युवक जाना जाता है।

SCROLL FOR NEXT