टॉप न्यूज़

बरानगर में बेटे ने की पिता की हत्या, फिर पहुंचा थाना

बरानगर : बरानगर के शिशिर कुमार दां रोड इलाके के निवासी ललित अधिकारी (74) की उसके बेटे गौतम अधिकारी ने तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह बरानगर थाना पहुंच गया। इसकी जानकारी पाकर पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि ललित इमारत की पहली मंजिल पर बेडरूम में अपने बिस्तर पर मृत पड़े थे। पुलिस ने उनका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभियुक्त ने पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उसके पिता बुढ़ापे की बीमारी के कारण उसे परेशान कर रहे थे इस कारण उसने सुबह लगभग 3 बजे के करीब उनकी हत्या कर दी। दूसरी ओर मृतक की बेटी रेणु अधिकारी का कहना है कि गौतम को नशे की लत है। वह इसके लिए पिता पर रुपये देने का दबाव बनाता था। सभवतः पिता ने रुपये नहीं दिए होंगे तो उस मानसिक अवस्था में गौतम ने उनकी हत्या कर दी है। पुलिस ने अभियुक्त बेटे को गिरफ्तार कर उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बेटे के हाथों पिता की हत्या की इस घटना को केंद्र कर इलाके में हड़कंप मच गया है।

SCROLL FOR NEXT