टॉप न्यूज़

बरानगर में दंपति से मारपीट का आरोप

बरानगर : बारानगर पालिका के एक नंबर वार्ड में काली माता लेन इलाके की निवासी चंदना विश्वास के घर में घुसकर उसकी पिटायी करने और बीच बचाव करने पर उसके पति को भी पीटकर घायल कर देने का आरोप लगा है। वह इलाके में मछली बेचती है। उसने आरोप लगाया कि इलाके में ही रहने वाले अमित विश्वास में अपना प्रभाव जमाकर उसे कई बार उस जगह से हट जाने की धमकी दी जबकि उसने कहा कि वह वहीं पर मछली बचेगी क्योंकि इसके अलावा उसके पास कोई काम नहीं है। चंदना का आरोप है कि अमित की बात नहीं मानने के कारण ही उसने बुधवार की रात अपने लोगों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर उसकी बेधड़क पिटाई की और बीच बचाव करने आये उसके पति पर भी हमला किया। पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल इस घटना के बाद से दंपति आतंक के कारण घर में ही बंद होकर रह रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत की है हालांकि अब तक पुलिस ने मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है जिस कारण वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT