टॉप न्यूज़

बरानगर में तालाबों की साफ-सफाई की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन

बरानगर : पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच, बरानगर के प्रोफेसर प्रशांत चंद्र मोहरनीविस विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को बरानगर में जलाशयों को भरने और जलाशयों को प्रदूषित किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने पालिका के 3 नंबर वार्ड यूबी कॉलोनी और विवेकानंद रोड मोड़ पर स्थित जलाशयों को तुरंत साफ करके उन्हें लोगों के उपयोग योग्य बनाये जाने की मांग पर स्थानीय पार्षद को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि जलाशयों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र के लोगों में जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए। इसके अलावा दिलीप गांगुली सरणी से सटे तालाब का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए। यूबी कॉलोनी नंबर 55 में तालाब के जीर्णोद्धार की जरूरत की मांग भी उन्होंने रखी। इस मांग को लेकर एक विरोध सभा करते हुए मंच के सदस्यों ने कहा कि लोगों को अपने जल भूमि को प्रदूषित करने से बचना होगा। जलाशयों में प्लास्टिक और जलकूंभियों के भर जाने से कई तालाब नष्ट हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच की राज्य समिति के सदस्य प्रोफेसर पुलक चक्रवर्ती, सुरेन्द्रनाथ कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर चिन्मय शेखर सरकार, पूर्व सीपीएम पार्षद साथी दास और शिशिर मुखर्जी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर कई तालाबों में साफ-सफाई अभियान भी चलाया।

SCROLL FOR NEXT