सन्मार्ग संवाददाता
कूचबिहार : फिर एक बार बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर कूचबिहार के एक युवक को हरियाणा गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की घटना से हलचल मच गई है। घटना को लेकर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता तथा भूतपूर्व सांसद पार्थ प्रतिम राय ने युवक के पिता को साथ लेकर जिला अधिकारी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार कूचबिहार 1 नंबर प्रखंड के जीरानपुर इलाके के निवासी जहीरूद्दीन मियां का बेटा सिरोज आलम मियां पिछले 5 सालों से हरियाणा के गुरुग्राम में होटल में काम करता है। इससे पहले वह सऊदी अरब में रहता था। उसकी पत्नी और वह दोनों ही गुरुग्राम में रहकर काम करते हैं। उनके दो बच्चे हैं जो यहां पर ही रहते हैं। रविवार को अचानक से वह कम से लौट रहा था तभी गुरुग्राम की पुलिस ने सिरोज आलम मियां को पकड़ कर ले गयी। जहीरूद्दीन मियां ने बताया कि मेरा बेटा और बहू दोनों ही वहां पर रहकर काम करते हैं। रविवार शाम करीब 4 बजे मेरी बहू ने मुझे फोन पर बताया कि मेरे बेटे को बांग्ला बोलने के कारण बांग्लादेशी कहकर पुलिस पकड़ कर ले गई है। यहां तक कि पुलिस मेरा मोबाइल फोन भी ले गयी है। इसके बाद मैंने पार्थ प्रतिम राय से मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि जहीरूद्दीन चाचा हमारे यहां के स्थाई निवासी हैं। मैं खुद उन्हें बचपन से जानता हूं। उनका बेटा पिछले 5 सालों से हरियाणा के गुरुग्राम में काम करता है। बीते रविवार को कर करके लौटते समय अचानक से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह साफ हिंदी नहीं बोल पाता है, उसकी बातों में बांग्ला आने के कारण उसे पकड़ लिया गया है। हमने जिला अधिकारी से मुलाकात कर पूरे विषय को बताया गया है। मुख्यमंत्री को भी पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बंगाल के लोगों को टार्गेट किया जा रहा है। हम इसके खिलाफ आंदोलन पर उतरेंगे।जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले भी दिनहाटा के लोगों को दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी समझकर पकड़ लिया था। बाद में स्थानीय तौर पर सही प्रकार के कदम उठाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। इस प्रकार से बार-बार यहां के लोगों को पकड़ने की घटना से बाहर काम करने वाले मजदूर के परिवार वालों में डर का माहौल बना हुआ है।