टॉप न्यूज़

बांग्लादेश को ICC का फिर से ना, पर BCB अपने रुख पर कायम

आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग फिर से खारिज कर दी है। उसने कहा है कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत का दौरान करना होगा। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे।

कोलकाताः आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग फिर से खारिज कर दी है। उसने कहा है कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत का दौरान करना होगा। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे। बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देकर भारत दौरा नहीं करने की बात कही है।

मंगलवार की दोपहर बीसीबी के पदाधिकारियों की आईसीसी के साथ एक वर्चुअल बैठक हुई जिसमें बीसीबी ने अपना स्टैंड दोहराया है। भारत और श्रीलंका में टी20 विश्वकप 2026 के मुकाबले सात फरवरी से लेकर आठ फरवरी तक खेले जाएंगे।

आईसीसी की तरफ से आज बीसीबी के साथ एक विशेष बैठक की गई ताकि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर जो समस्या पैदा हुई है, उसे दूर किया जा सके। बीसीबी की तरफ से बैठक में बीसीबी के अध्यक्ष मोहम्मद अमिनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष मोहम्मद शकावत हुसैन व फारूख अहमद, सीईओ निजामउद्दीन चौधरी और बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशंस कमिटी के चेयरमैन नजमुल अबेदीन शामिल थे। यह जानकारी बीसीबी की तरफ से जारी एक बयान में दिया गया है। बयान में कहा गया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर बीसीबी अपनी इस मांग पर कायम है कि बांग्लादेश का मैच भारत से बाहर श्रीलंका में कराया जाए।

अगले दौर की फिर होगी बातचीत

आईसीसी ने बीसीबी की मांग के मुताबिक टी20 विश्व कप के मैचों की समय सारणी और जगहों में बदलाव करने से इनकार कर दिया है। क्योंकि समय कम है और तैयारी काफी कुछ हो चुकी है। हालांकि आईसीसी और बीसीबी दोनों इस बात पर सहमत हुए हैं कि आगे फिर से बातचीत होगी ताकि समस्या का कोई सकारात्मक हल निकाला जा सके।

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने पर बढ़ी समस्या

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के चार ग्रुप मैच भारत में होने थे। तीन मैच तो कोलकाता में प्रस्तावित थे ताकि बांग्लादेशी दर्शक कोलकाता आकर मैच देख सकें। लेकिन पिछले दिनों आईपीएल टीम केकेआर ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के कहने पर रिलीज कर दिया था। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल से बाहर करने की मांग उठी थी। लेकिन मुस्तफिजुर को केकेआर द्वारा रिलीज करने की बांग्लादेश में तीखी प्रतिक्रिया हुई और सरकार के खेल मंत्रालय के सलाहकार के कहने पर बीसीबी ने टी20 विश्व कप में अपने मैच के लिए भारत का दौरा करने से इनकार कर दिया जिस पर वह अब भी अटल है। उसकी मांग है कि उसके सारे मैच श्रीलंका में कराये जाए जैसा कि पाकिस्तान के मैच वहां होंगे।

SCROLL FOR NEXT