टॉप न्यूज़

बांग्लादेश का T20 विश्व कप के बायकॉट का फैसला

बांग्लादेश ने आईसीसी टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत का दौरान नहीं करने का फैसला कर लिया है।

नई दिल्लीः बांग्लादेश ने आईसीसी टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत का दौरान नहीं करने का फैसला कर लिया है। बांग्लादेश का यह फैसला आईसीसी के उस अल्टीमेट के बाद आया जिसमें कल वोटिंग के जरिये बांग्लादेश को कहा गया था कि उसे भारत में ही खेलना होगा नहीं तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और उसकी जगह स्कॉटलैंड को खेलना का मौका दिया जाए। सुरक्षा का हवाला देकर बांग्लादेश अपने मैच श्रीलंका स्थानांतिरत करने पर अड़ा था।

आईसीसी के फैसले के आलोक में आज ढाका के एक होटल में बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने एक आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के पदाधिकारियों के साथ ही क्रिकेट टीम के सदस्य उपस्थित थे। बैठक काफी गहमागमी वाली रही।

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीसी पर बांग्लादेश के साथ निष्पक्ष व्यवहार न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "आईसीसी ने हमारे साथ न्याय नहीं किया है," और इस बात पर जोर दिया कि यह मुद्दा क्रिकेट से परे है। "हम झुकेंगे नहीं। हर किसी को समझना चाहिए कि अगर बांग्लादेश विश्व कप नहीं खेलता है तो इसका क्या मतलब होगा। हम किसी भी परिस्थिति में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते।"

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि टीम भारत में टी20 विश्व कप नहीं खेलेगी लेकिन ‘अब भी आईसीसी से न्याय की उम्मीद है’। नजरुल ने कहा कि भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा जोखिम की स्थिति अब भी जस की तस है। हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति देकर न्याय करेगा। अगर आईसीसी हमें शामिल करने में नाकाम रहता है तो यह विश्व क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान होगा और मेजबान देश के लिए भी विफलता होगी।

कल वोटिंग से हुआ था फैसला

गौरतलब है कि बांग्लादेश को भारत और श्रीलंका के संयुक्त आयोजन में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए आईसीसी ने बुधवार तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन बांग्लादेश भारत में नहीं खेलने पर अड़ा था। इसके मद्देनजर आईसीसी ने बुधवार को एक वर्चुअल बैठक की जिसमें सभी सदस्य देश के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस बैठक में बांग्लादेश के मुद्दे पर वोटिंग की गई जिसमें 14-2 से प्रस्ताव बांग्लादेश के खिलाफ फैसला लिया गया। आईसीसी ने बांग्लादेश को एक दिन का और समय दिया कि वह भारत में खेलने के लिए फैसला ले नहीं तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप खेलने का मौका दिया जाएगा।

बांग्लादेश का पक्ष केवल पाकिस्तान ने दिया है। पहले ही पाकिस्तान ने आईसीसी को पत्र लिखकर बांग्लादेश की मांग पर विचार करने को कहा था। लेकिन जाहिर अब न तो बांग्लादेश की चली और न ही पाकिस्तान को।

आईसीसी ने कहा था सुरक्षा कोई समस्या नहीं

आईसीसी के अनुसार, बोर्ड ने स्वतंत्र मूल्यांकनों सहित कई सुरक्षा आकलन की समीक्षा की, जिनमें से सभी ने निष्कर्ष निकाला कि भारत में टूर्नामेंट के किसी भी स्थल पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों या प्रशंसकों की सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं था।आईसीसी ने कहा कि अब इतने कम समय में कार्यक्रम में बदलाव करना संभव नहीं है और सुरक्षा जोखिम की पुष्टि न होने पर मैचों में बदलाव करना भविष्य के वैश्विक आयोजनों के लिए एक अवांछनीय मिसाल कायम कर सकता है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी बोर्ड ने गौर किया कि मौजूदा परिस्थितियों में मैचों को स्थानांतरित करने से आईसीसी प्रतियोगिताओं की पवित्रता खतरे में पड़ सकती है और एक वैश्विक शासी निकाय के रूप में संगठन की निष्पक्षता कमजोर हो सकती है।’’ क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने कहा कि उसके प्रबंधन ने पिछले कुछ सप्ताह में बीसीबी के साथ कई बैठकें और पत्राचार किए हैं, जिसमें टूर्नामेंट की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई है। इनमें आयोजन स्थल से जुड़ी विशिष्ट योजनाएं और संघीय और राज्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को शामिल करते हुए स्तरीय सुरक्षा का आश्वासन शामिल था।

मुस्तफिजुर मामले से संकट की शुरुआत

संकट की शुरुआत बीसीसीआई के निर्देशों पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर करने के फैसले पर हुई। सुरक्षा चिंताओं और राष्ट्रीय गौरव का हवाला देकर बीसीबी ने टीम भारत नहीं भेजने का फैसला किया है। बीसीबी सारे मैच श्रीलंका में खेलना चाहता है। फिलहाल बांग्लादेश ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ है। बांग्लादेश ने ग्रुप बदलने की भी मांग की थी जिससे उसे भारत नहीं जाना पड़े, लेकिन आईसीसी ने इससे इनकार कर दिया था। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि टूर्नामेंट के लिए कई सारी तैयारियां हो चुकी हैं और अब इसमें बदलाव करने से काफी सारी दिक्कतें होंगी। इसलिए ग्रुप नहीं बदला जा सकता है। गौरतलब है कि बांग्लादेश को अपना तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है। टी20 विश्व कप सात फरवरी से लेकर आठ मार्च तक खेला जाएगा।

SCROLL FOR NEXT