User
टॉप न्यूज़

नाबालिग की हत्या के आरोप में दोस्त गिरफ्तार

पुलिस ने झाड़ियों में छिपाकर रखा गया डंडा भी बरामद किया

सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव: किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। यह घटना बनगांव के बागदा थाना इलाके में घटी। पुलिस ने अभियुक्त किशोर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को बनगांव कोर्ट में पेश किया जहां अदालत के आदेश पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। किशोर की हत्या क्यों की गई? पुलिस फिलहाल इस मामले में अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे करीब 10 साल का वह किशोर खेलने के लिए घर से बाहर गया था मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने किशोर की तलाश शुरू की। आखिरकार कुइलिया इलाके में एक तालाब के किनारे से किशोर का शव बरामद किया गया। मृतक के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोट के निशान थे। उस पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गयी। परिवारवालों ने किशोर की हत्या की शिकायत दर्ज करवायी जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। छानबीन के क्रम में सामने आया कि वह किशोर अभियुक्त किशोर के साथ खेल रहा था जिसके बाद से ही वह किशोर लापता हो गया। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ की तो उसकी बातों में कई विसंगतियां पाई गईं। गुरुवार को पुलिस ने उसे पकड़ कर उससे पूछताछ शुरू की तो गुरुवार की रात उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पुलिस ने अभियुक्त के छोटे भाई से भी पूछताछ की जिसने लाठी से पीटे जाने की बात पुलिस को बतायी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक लाठी भी बरामद की है जो कि झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी थी। इसके पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी या फिर झगड़ा वजह है, पुलिस इस बाबत अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

SCROLL FOR NEXT