टॉप न्यूज़

बनगांव में व्यक्ति ने 4 लोगों को चाकू मारकर किया घायल !

पुलिस ने अभियुक्त सहित 10 को किया गिरफ्तार

बनगांव : बनगांव थाना इलाके में बुधवार की शाम मोतीगंज इलाके में कुछ लोगों पर हमला किये जाने और इसके प्रतिवाद में कुछ लोगों द्वारा वहां अवरोध-प्रदर्शक को केंद्र कर तनाव फैल गया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस के वहां पहुंचने पर पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया गया। बाद मेें बनगांव जिला पुलिस एसपी ने अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर कार्रवाई की। बनगांव जिला पुलिस द्वारा एक्सहैंडल पर पोस्ट कर दी गयी जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने गुस्से में आकर 4 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोप है कि इसको केंद्र कर इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने अभियुक्त को पकड़ कर क्षोभ जताना शुरू कर दिया। घटना की खबर पाकर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इसके बाद उग्र भीड़ थाने पहुंच गई और गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस हिरासत से छीनने का प्रयास किया तथा रिसेप्शन डेस्क पर तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत भीड़ को तितर-बितर किया तथा 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाने पर हिंसा के प्रयास में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। चाकू घोंपने से घायल 4 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। स्थिति नियंत्रण में है। घटना में किसी भी तरह का सांप्रदायिक पहलू नहीं है। बनगांव जिला पुलिस की ओर से अनुरोध किया गया है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये। हमेशा की तरह अफवाह फैलाने वालों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।


SCROLL FOR NEXT