टॉप न्यूज़

संपर्क तोड़ना चाहा तो प्रेमिका ने युवक को पिटवाया, घर में कर दी आगजनी

गुस्साये लोगों ने अभियुक्त महिला को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव : बनगांव के सबाईपुर में विवाहिता प्रेमिका पर प्रेमी युवक के संपर्क तोड़ लेने पर उसे पिटवाने और उसके घर में आगजनी करवाने का आरोप लगा है। इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक पुलक सरदार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलक के परिवार ने इसकी शिकायत बनगांव थाने में दर्ज करवायी है। मिली शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया है कि पुलक काम के सिलसिले में बाहर ही रहता है। लगभग 4 माह पहले उसका पड़ोस में रहने वाली विवाहिता मंदिरा हाल्दार के साथ संपर्क हो गया था। दोनों के परिवारवालों को इसका पता लगा तो उनके बीच अशांति शुरू हो गयी थी। हालांकि दोनों ने इस विरोध के बावजूद संपर्क बनाये रखा। हालांकि कुछ महीनों पहले पुलक ने यह संपर्क तोड़ देना चाहा, मगर मंदिरा इसके लिए राजी नहीं हुई। आरोप है कि मंदिरा ने ऐसा करने पर पुलक और उसके परिवारवालों को धमकाया था। पुलक के परिवार का आरोप है कि उसने युवक को पिटवाया। रविवार की रात जब पुलक के घर में लोग खाना खाने बैठे थे तभी उसने खाने में कुछ डाल दिया। इसके बाद घर में आग लगा दी। इस घटना को केंद्र कर इलाके के लोग भड़क उठे। उन्होंने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त महिला से पूछताछ कर रही है।

SCROLL FOR NEXT