फाइल फोटो  
टॉप न्यूज़

बाली नगरपालिका ने शुरू की मां कैंटीन

यह कैंटीन समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी

हावड़ा : आमजन के लिए सस्ते और पोषणयुक्त भोजन की दिशा में बाली नगरपालिका ने एक प्रशंसनीय कदम उठाया है। मंगलवार सुबह बाली विधायक डॉ. राणा चटर्जी ने एक कार्यक्रम के तहत 'मां कैंटीन' का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कैंटीन समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।इस मां कैंटीन के माध्यम से मात्र पांच रुपये में लोगों को प्रतिदिन दोपहर के भोजन में चावल, करी और अंडा प्रदान किया जाएगा, जो न केवल किफायती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक पोषण तत्वों से भरपूर है। डॉ. चटर्जी ने बताया कि यह कैंटीन अत्यंत उपयुक्त स्थान पर स्थापित की गई है। एक ओर बेलूर स्टेट जनरल अस्पताल है, दूसरी ओर रेलवे स्टेशन और पास ही एक कॉलेज भी स्थित है। इस क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिनमें रोगी, यात्रियों और छात्रों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में यह कैंटीन उन्हें सुलभ, सस्ता और पौष्टिक भोजन प्रदान करने में सहायक होगी।

SCROLL FOR NEXT