Munmun
टॉप न्यूज़

बागराकोट ग्राम पंचायत क्षेत्र में घुसा हाथियों का झुंड

सन्मार्ग संवाददाता

मालबाजार : बागराकोट ग्राम पंचायत क्षेत्र में सुबह-सुबह हाथियों का झुंड दिखाई दिया। हाथियों का झुंड बागराकोट से सटे नाथूलागामी नवनिर्माणधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 717ए को पार कर जंगल की ओर चला गया। हाथियों के झुंड में कई शावक भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर लिसरिवर चाय बागान के हॉप डिविजन इलाके में एक जंगली हाथी भोजन की तलाश में घुस आया था। सूचना पाकर माल वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल में खदेड़ा। इसके बाद फिर हाथी पत्तीबाड़ी 7 नंबर सेक्शन में नजर आया। क्विक रेस्पॉन्स टीम के ओम प्रकाश खेस और फिरोज खान ने स्थानीय लोगों की मदद से हाथी को तारघेरा जंगल में भेजा।

SCROLL FOR NEXT