टॉप न्यूज़

Baghpat Accident : कई लोगों की गई जान ! कैसा हुआ यह बड़ा हादसा ?

कई जानें गईं, बागपत में मचा हड़कंप

नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के बड़ौत तहसील में 28 जनवरी मगंलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान हुआ है। कार्यक्रम के दौरान महोत्सव में बनाए गए 65 फीट ऊंचे लकड़ी के मंच की सीढ़ियां अचानक से टूट गईं। इस वजह से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही 80 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल लोगों को हादसे के तुरंत बाद ठेलों और अन्य साधनों से अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रसाद चढ़ाते वक्त हुआ हादसा

आपको बता दें कि यह हादसा सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुआ। उस वक्त महोत्सव में भगवान आदिनाथ की 5 फीट ऊंची प्रतिमा को प्रसाद चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। प्रसाद चढ़ाने के लिए लोग सीढ़ियों के सहारे ऊपर जा रहे थे। इसी दौरान भारी वजन और भीड़ के कारण मचान अचानक नीचे गिर गया और यह बड़ा हादसा हो गया।

महोत्सव में बड़ी संख्या में शामिल हुए थे श्रद्धालु

प्रशासन ने हादसे के बाद घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लकड़ी का मंच कमजोर होने के कारण यह हादसा हुआ। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इसके साथ ही घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि इस महोत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोग आए थे। वर्तमान में हादसे के बाद महोत्सव स्‍थान पर मातम को माहौल है। फिलहाल स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

SCROLL FOR NEXT