टॉप न्यूज़

अधिक तापमान में ज्यादा परिश्रम करने से बचें

गर्मी में बाहर जाने से बचे

कोलकाता - मानसिक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों, आरामपरस्त लोगों, हदय रोग के साथ शरीर पर सूजन, अधिक शराब पीने वाले, मधुमेह के रोगी एवं वे व्यक्ति जिनका अभी ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ है अथवा वृद्ध एवं बच्चों को लू लगने की सबसे अधिक संभावना रहती है। इसलिए जरूरी है कि ये लोग अधिक तापमान में बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतें।

हो सकती है यह परेशानी

अधिक तापमान के कारण शरीर में तीन प्रकार की स्थितियां पैदा हो जाती हैं। मांसपेशियों में ऐंठन शुरू हो जाती है। शरीर में बहुत थकावट हो जाती है तथा ज्यादा देर तापमान में रहने से लू लगती है जो बहुत घातक है। उच्च तापमान में निकलने से पहले यदि कुछ बातों का ध्यान रख लिया जाए तो काफी हद तक थकावट, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, रक्तचाप का कम होना, उल्टियां तथा सबसे अधिक लू के कारण होने वाली मृत्यु से बचा जा सकता है। उच्च तापमान में अधिक शारीरिक परिश्रम अथवा व्यायाम नहीं करना चाहिए। अधिक मात्रा में पानी एवं नमक तथा नींबू पानी का प्रयोग करें। उच्च तापमान में शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

SCROLL FOR NEXT